तेजस्वी ने रोजगार को लेकर सरकार पर साधा निशाना, बोले-’15 वर्षों की NDA सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है’

बिहार में होने वाले चुनाव की तारीखों के बाद अब राजनीतिक पार्टियां अपने विरोधियों पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं का मुद्दा लेकर लगातार सरकार से सवाल करते रहे हैं। अब रोजगार को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है ’15 वर्षों की एनडीए सरकार से बिहार में नौकरी माँगना गुनाह है। नीतीश कुमार और बीजेपी ने मिलकर विश्व में बिहार को बेरोज़गार का केंद्र बना दिया है। युवा विरोधी इस सरकार से हक़ माँगो तो लाठी मिलती है’

इस चुनाव में 17 लाख नये वोटर वोट डालेंगे

तेजस्वी यादव जानते हैं कि इस चुनाव में 17 लाख नए वोटर अपना वोट डालेंगे. तेजस्वी के प्लान के मुताबिक इन वोटरों को अपने पाले में लेना है. लिहाजा तेजस्वी यादव लगातार बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने रविवार को भी यह ऐलान किया था कि अगर राजद की सरकार बनती है तो 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया था कि बिहार में पद खाली रहे लेकिन नीतीश सरकार ने युवाओं को नौकरी नहीं दी. तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद देखना होगा कि सत्ता पक्ष की और से तेजस्वी पर कौन पलटवार करता है.