सीएम नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को खुला चैलेंज किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे कही भी और किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। नीतीश कुमार हमसे डिबेट करे हम तथ्यों के साथ उनकी हर बात का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा है कि यह सही है कि अनुभव के मामले में मैं सीएम नीतीश कुमार से काफी कम हूं। नीतीश कुमार का जितना राजनीतिक अनुभव है उतनी मेरी उम्र भी नहीं है। लेकिन इसके बावजूद सीएम ने मेरे 10 सवालों का जवाब नहीं दिया
नीतीश के सुशासन पर भी सवाल
तेजस्वी यादव ने नीतीश के सुशासन की सरकार पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि राक्षस राज में वह जंगल राज की बात करते हैं. आज की वह बातें नहीं करते हैं. लेकिन नीतीश को 15 साल पुरानी बातें याद है
जनता इस बार जेडीयू को सिखायेगी सबक
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद की सीधी लड़ाई बीजेपी से है. जेडीयू और उसका नेतृत्व इस चुनाव में कोई फैक्टर नहीं है. कभी बीजेपी के कंधे पर, तो कभी राजद के कंधे का इस्तेमाल कर जेडीयू सत्ता हासिल करती आयी है. जनता इस बार उसको सबक सिखायेगी.
तेजस्वी ने पूछे सवाल-
- बिहार में बेरोजगारी दर 46.6% सबसे अधिक क्यों है?
- नीति आयोग के सारे सूचकांकों पर बिहार साल दर साल क्यों पिछड़ता चला गया? इसका दोषी कौन?
- जेडीयू-बीजेपी के कार्यकाल में 20 हजार करोड़ से अधिक राशि के 58 घोटाले क्यों हुए?
- देश भर में दलितों पर सबसे ज्यादा क्राइम बिहार में हुए. क्यों
You must be logged in to post a comment.