बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी शंखनाद हो चुका है। सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में चुनावी मंथन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर पटना पहुंचे हैं। आज पटन देवी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना करने के बाद अपने मिशन में जुट गए हैं। जेपी नड्डा सीएम आवास पहुंचे हुए हैं। जेपी नड्डा नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान इस दौरान सीटों को लेकर चर्चा होगी।
भूपेंद्र यादव और सुशील मोदी भी
बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव नड्डा से आने से पहले से ही नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हुए हैं. इसके अलावे बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी सीएम आवास पर पहुंचे हुए हैं.
एलजेपी की नाराजगी पर भी होगी बात
जेपी नड्डा और नीतीश कुमार के मुलाकात के दौरान एलजेपी की नाराजगी पर भी दोनों की बीच चर्चा होगी. एनडीए में जीतन राम मांझी के शामिल होने के बाद पहली बार दोनों की मुलाकात होगी. मांझी के आने से चिराग पासवान नाराज चल रहे हैं. शुक्रवार को पटना आने के बाद जेपी नड्डा बीजेपी ऑफिस में चुनाव संचालन समिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान चुनाव में जीत को लेकर बनी रणनीति पर चर्चा हुई.
You must be logged in to post a comment.