गुप्तेश्वर पांडेय को क्या फिर मिला धोखा ? टिकट नहीं मिलने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने ये कहा …

डीजीपी पद से वीआरएस लेकर जदयू में शमिल हुए गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट न मिलने को लेकर जहां एक ओर सियासत शुरू हो गयी है, वहीं गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि राजनीति में कई तरह की मजबूरियां होती हैं। मैं एनडीए में हूं और रहूंगा ।

नीतीश कुमार ने किसी को ठगने का काम नहीं किया-गुप्तेश्वर पांडेय

नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने किसी को ठगने का काम नहीं किया है। आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वो हमें स्वीकार है।
आपको बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय के बक्सर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन यह सीट बीजेपी के हिस्से में चली गयी है और बीजेपी ने यहां से परशुराम चतुर्वेदी को टिकट दिया है। राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि बीजेपी के खाते में बक्सर की सीट जाने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में थे।

पिछले बार भी चुनाव लड़ने के लिए लिया था वीआरएस

गुप्तेश्वर पांडेय ने इससे पहले भी चुनाव लड़ने के लिए आईपीएस की नौकरी छोड़ दी थी, लेकिन टिकट न मिलने के बाद वह दोबारा नौकरी में लौटे थे। और इसके बाद वो बिहार के डीजीपी तक पहुंचे।