50 की उम्र में रिटायरमेंट देने वाले 70 साल के सीएम को जनता इस बार रिटायर करेगी-तेजस्वी यादव

बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम गठबंधन के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण के मतदान के खत्म होने के बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार प्रसार थम जाएगा। इस बीच नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कर्मचारियों की रिटायमेंट उम्र के बहाने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

70 के हो गये सीएम, अब जनता उन्हें रिटायर करेगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने एक फरमान जारी किया है जिसमें सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायरमेंट देने की बात कही गई है। नीतीश खुद 70 से ज़्यादा के हो गए हैं, लेकिन इस बार जनता उन्हें रिटायर करने जा रही है। इस दौरान तेजस्वी ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाएंगे।