30 दिसंबर को होगा जिला परिषद के अध्यक्ष एवम् उपाध्यक्ष का निर्वाचन।

जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से पटना समाहरणालय (हिंदी भवन छज्जूबाग )के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न किया जाएगा।राज्य निर्वाचन आयोग बिहार द्वारा जिला परिषद के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक की तिथि निर्धारित है। जिला परिषद के सदस्यों की संख्या 45 है। निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जिला पदाधिकारी हैं । निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू संपादन तथा निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग हेतु 6 अधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में कर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के शांतिपूर्ण संपादन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर द्वारा निषेधाज्ञा लागू किया जाएगा तथा इस परिधि के अंदर किसी भी अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश की इजाजत नहीं रहेगी। सिविल सर्जन पटना को इस अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी ,थर्मल स्कैनर एवं हैंड सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन पटना को दिया गया है।