शादी का माहौल बदला मातम में, यूपी में निकाह के दौरान गुलाब जामुन के लिए चले चाकू एक की हुई मौत मौके पर पहुची पुलिस ने किया मामला शांत पूछताछ अभी जरी….

आगरा में खंदौली में गुलाब जामुन के लिए शादी के दौरान चाकू चले। इस घटना में एक की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। घटना खंदौली मोहल्ला की है। वहां के व्यापारी निवासी वाकर के दो बेटे जावेद व राशिद की शादी एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी उस्मान की बेटियां जैनब व साजिया के साथ विनायक भवन में हो रही थी। बुधवार की रात शादी का फंक्शन चल रहा था जिस समय घटना हुई।

जानकारी के मुताबिक विनायक भवन में बुधवार रात शादी का फंक्शन चल रहा था जिस समय कुछ लोगों के बीच देर रात्रि गुलाब जामुन को लेकर विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते बढ़ता गया और शादी में आए लोग दो पक्षों में बंट गए। जिसके बाद हुए झगड़े में चाकू चलने लगे। इससे कई लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद 20 वर्षीय सनी पुत्र खलील की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शाहरुख सहित दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं। जिनका उपचार हॉस्पिटल में हो रहा है।

बताया जा रहा है कि विवाद में पहले दो पक्षों में बहस हुई फिर खाने के बर्तन और खाना भी फेंका गया। वहां रखे सामान में तोड़-फोड़ भी की गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के दौरान कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंकी गई और फिर चाकू भी चले। वहीं विवाद बढ़ा तो लोगों में भगदड़ मच गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। पुलिस ने घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुट गई है।