राजकोट के मजदूरों का टूटा सब्र का बांध, घर वापसी के लिए काटा बवाल, एसपी घायल

घर वापसी को लेकर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के तर्ज पर गुजरात के राजकोट में भी मजदूर सड़क पर उतर आये और हंगामा करने लगे। गुजरात के राजकोट में शापर-वेरावल हाईवे पर रविवार को आक्रोशित मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित मजदूरों ने तोडफोड़ की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मजदूरों को शांत कराने की कोशिश में राजकोट के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा घायल हो गए। वहीं, पत्रकार और पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। काफी मशक्कत के बाद मजदूरों को घर भेजने का आश्वासन देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह शांत कराया।

परिवहन के साधन न होने पर फूटा गुस्सा

बताया जाता है कि 500 से अधिक मजदूर अपने गृह राज्य जाने के लिए निकले थे। जब ये निर्धारित स्थान पर पहुंचे तो परिवहन के किसी भी साधन की व्यवस्था नहीं थी. मजदूरों का धैर्य जवाब दे गया और वे हंगामा करने लगे।