बिहार के बेतिया में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाधान यात्रा के दौरान बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर जानकारी होने से कर दिया इंकार…

बिहार के बेतिया में सीएम नीतीश कुमार ने अपनी समाधान यात्रा के दौरान बीएसएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। वह इस दौरान देश यात्रा के सवाल को भी टाल गए।

इस दौरान सीएम के सामने जदयू नेता ने खाद की कालाबाजारी की पोल खोद दी, जिसकी जांच कराने का आदेश सीएम ने दिया है। समाधान यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने जिला समाहरणालय में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ घंटों तक बैठक की।

बैठक के बाद सीएम के सामने ही जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने जिले में हो रही खाद की कालाबाजारी की पोल खोल दी। इस मामले को सीएम ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है।

सीएम नीतीश ने ललन सिंह के बयान पर जानकारी होने से कर दिया इंकार… 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश BSSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के सवाल पर बगलें झांकते नजर आए। छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर ललन सिंह के बयान पर अनभिज्ञता जताते हुए सीएम ने जानकारी होने से इंकार कर दिया।