भागलपुर ब्लास्ट के बाद राज्य भर में पुलिस ने तेज किया सर्च अभियान, दो लोगो की हुई गिरफ्तारी।

भागलपुर के काजवलीचक में घटी ब्लास्ट की घटना के बाद वरीय अधिकारी अलर्ट दिखने लगे हैं। अब तक भागलपुर ब्लास्ट में 15 लोगो की मौत हो चुकी है। जिसको देखते हुए वरीय अधिकारीयों के निर्देश पर सुल्तानगंज पुलिस के बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू के नेतृत्व में रविवार की रात शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की गई।

पुलिस ने ध्वजागली के दीपक कुमार एवं चौक बाजार के अनुज कुमार चौधरी के यहां से भारी मात्रा में पटाखे, दीपावली, शादी विवाह में छोड़ने वाले छोटे बम बरामद किये। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने बताया कि छापेमारी अभी जारी है। कार्रवाई समाप्त होने के बाद ही पता चल सकेगा कि किसके यहां से कितना पटाखा बरामद हुआ है। फिलहाल चौक बाजार स्थित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखा, छोटे बम की बरामदगी हो सकती है। मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक रतनलाल ठाकुर, बाजरा बी प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।