पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल आज, 18 से 55 साल के लोगों को लगेगा टीका

देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन बनाने की कवायद भी जोरों पर है। पटना एम्स में आज कोरोना वैक्सीन का ट्रायल 10 लोगों पर किया जाना है। इनमें 18 साल से 55 साल के 10 लोग शामिल हैं।

पहला डोज आज फिर 14 दिन बाद

वैक्सीन के ट्रायल से पहले लोगों का पहले मेडिकल चेकअप किया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन का पहला डोज दिया जाएगा। इसके तीन घंटे तक लोगों को डॉक्टर अपनी नजर में रखेंगे। उसके बाद दूसरा डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा। आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के ह्मयूमन ट्रायल के लिए एम्स में 5 विशेषज्ञों की टी गठित की गई है।