‘नीतीश मार्का वर्ल्ड क्लास कोरोना टेस्टिंग’ देखा है आपने ? इस खबर को पढ़िये सब समझ में आ जाएगा

बिहार में हो रहे कोविड जांच को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। कोविड टेस्ट की संख्या के साथ हीं उन्होंने तरीकों को लेकर भी सवाल उठाया है।

कोविड टेस्टिंग की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए उन्होंने सर्तकता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये हैं। ट्वीट किये गये तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संदिग्धों की टेस्ट सैंपल ले रही स्वास्थ्यकर्मी बिना पीपीई कीट और शारीरिक दूरी के सैंपल ले रही है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘यह नीतीश मार्का वर्ल्ड क्लास कोरोना टेस्टिंग है। बिना पीपीई किट और शारीरिक दूरी के जाँच हो रही है। विपक्ष के भारी दबाव के बाद 15 वर्षीय सुशासनी सह विज्ञापनी सरकार अब प्रतिदिन 1 लाख 20 हजार जाँच का आँकड़ा ऐसे पूरा कर रही है।10 हजार जाँच में 3000 पॉज़िटिव थे और 1 लाख 20 हजार में भी।’