उन महिलाओं से मिलिए जो महिला दिवस पर संभाल रहे हैं PM मोदी का ट्वीटर अकाउंट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर अपने ट्वीटर अकाउंट को महिलाओं के हवाले करने का फैसला किया था। इसलिए खुद महिलाएं हीं पीएम मोदी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑपरेट कर रही हैं। मोदी का ट्वीटर उन महिलाओं को सौंपा गया है जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अनेक क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है। तो आइये जानते हैं कि ये महिलाएं कौन हैं?

मां से प्रेरित होकर स्नेहा ने शुरू की फूड बैंक

सबसे पहले पीएम मोदी के ट्वीटर हैंडल से स्नेहा मोहन दास ने ट्वीट किया। स्नेहा का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे एक फूड बैंक की शुरुआत की है। वीडियो में स्नेहा ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से प्रेरित होकर यह काम किया है।

स्नेहा मोहन दास के बाद पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल की जिम्मेदारी मालविका अय्यर ने संभाला। मालविका का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें मालविका ने बताया कि उन्होंने 13 वर्ष की उम्र में बीकानेर ब्लास्ट में अपने दो हाथ गंवा दिए थे। इस दौरान उनके पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। लेकिन वह हिम्मत नहीं हारीं. और उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और आज मालविका दिव्यांग लोगों को लेकर जागरूकता फैला रही हैं।