
पटना को स्वच्छ-सुंदर और जलजमाव मुक्त बनाने लिए राज्य सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम लगातार चल रहा है। इस कड़ी में राजधानी के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था। पटना नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में लगे थे, लेकिन तभी उसका विरोध करते हुए लोगों ने कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिसमे कुछ कर्मचारी घायल हो गये हैं। खबर है कि नगरनिगम कर्मचारी का सिर फट गया है, जिसका इलाज करवाया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.