पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव की तबियत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर चल रहा इलाज

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता शरद यादव की तबियत अचानक बिगड़ गयी है। जानकारी के अनुसार, शरद यादव इस समय अपने घर पर इलाजरत हैं. सूत्रों के अनुसार, शरद यादव अपने घर पर ही वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज घर पर ही चल रहा है।

लंबे समय से बीमार चल रहे थे शरद यादव

बिहार के कद्दावर नेताओं में शुमार शरद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. बीमारी के दौरान जेडीयू चीफ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शरद यादव का फोन पर हालचाल लिया था. इस दौरान, यह भी कयाए लगने शुरू हो गए थे कि शरद यादव की दोबारा जेडीयू में वापसी हो सकती है. इसको लेकर शरद यादव से जुड़े एक करीबी नेता ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी संभव है.