गृह मंत्रालय ने मनोज तिवारी के ट्वीट का किया खंडन, कहा-अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव नहीं

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के ट्वीट का खंडन करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं हुई है. और वे अभी तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. मनोज तिवारी ने रविवार की सुबह ट्वीट कर बताया था कि अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं.

अमित शाह की कोविड-19 जांच नहीं की गई

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आज सुबह ही ट्वीट कर गृह मंत्री की कोरोना रिपोर्ट की जानकारी दी। तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ’देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई’। वहीं, गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए ट्वीट किया, अब तक गृह मंत्री अमित शाह की कोविड-19 जांच नहीं की गई है।

गृह मंत्री ने कहा था, ’कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’