गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा- कश्मीर में विदेशी दखल चाहता है गुपकार गैंग, क्या राहुल-सोनिया भी हैं उनके साथ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया है. अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल करते हुए कहा है कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेश में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, यह गैंग हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है? गृह मंत्री ने सोनिया और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या वे इस गैंग का समर्थन करते हैं। उन्होंने इस गैंग पर जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाने का आरोप भी लगाया।

आतंक, अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं गुपकार गैंग

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।’

गुपकार गैंग हो रहा है ग्लोबल

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकार गैंग भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं? उन्हें भारत के लोगों को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।’