केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का किया उद्घाटन, नीतीश कुमार समेत कई मंत्री मौजूद, जाम से मिलेगी निजात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोईलवर में सोन नदी पर बने अपस्ट्रीम पुल का लोकार्पण किया गया.  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से नये कोइलवर पुल का उद्घाटन किया. करीब 277 करोड़ रुपये से कोइलवर में सोन नदी पर छह में से तीन लेन का पुल बनाया गया.

 

सीएम, डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री मौजूद

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री आरके सिंह और जनरल (डॉ) वीके सिंह (सेवानिवृत्त), उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, सांसद रामकृपाल यादव, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी लेफ्टनेंट कर्नल चंदन वत्स मौजूद रहे.

पटना से भोजपुर, बक्सर, छपरा एवं बलिया का यातायात सुगम

नए पुल के निर्माण के बाद से पुराने पुल पर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी और एनएच-30 कॉरिडोर के पटना से भोजपुर, बक्सर, छपरा, मोहनिया एवं बलिया का यातायात सुगम हो जाएगा. 6 लेन वाले इस पुल पर अभी फिलहाल तीन लेन पर ही परिचालन शुरू किया जा रहा है.

कोईलवर पुल की लंबाई 1.528 किमी

कोईलवर पुल की लंबाई 1.528 किमी है. पुल के डेक की चौड़ाई 16.0 मीटर है तथा ऊपर में 1.5 मीटर का फुटपाथ भी है. पुल के 74 स्पैन हैं. प्रत्येक स्पैन की लंबाई 41.3 मीटर है. पीयर में 432 पाइल हैं.