
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी जमा दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली ने 50वां सेंचुरी लगाकर महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 सिंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया…. यह विराट के वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी है। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन के नाम वनडे में 49 सेंचुरी हैं।
विराट के इस टूर्नामेंट में 711 से ज्यादा रन भी हो गए
सेमीफाइनल के साथ ही विराट के इस टूर्नामेंट में 711 से ज्यादा रन भी हो गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स एक-एक कर जान लेते हैं…
50 सेंचुरी जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी एक फॉर्मेट में 50 शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन ने टेस्ट फॉर्मेट में यह कारनामा किया था। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। विराट के वनडे में 50 और टेस्ट में 29 शतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम एक शतक है
You must be logged in to post a comment.