पटना में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के बीच जारी विवाद के बीच रणजी ट्रॉपी के एलीट ग्रुप का मैच 5 जनवरी से शुरू हो गया। पटना के मोइउलहक स्टेडियम में पहला मुकाबला बिहार और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने दोपहर तक 56 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए हैं। अजिंक्य रहाणे पटना आए तो सही, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। मुंबई की ओर से अब तक सर्वाधिक 65 रन भूपेन लालवानी ने बनाए थे, जिन्हें सकीबुल गनी ने कैच आउट कराया। मुंबई के तीन प्लेयर दहाई अंकों में रन नहीं बना सके, जबकि एक को बगैर खाता खोले वापस लौटना पड़ा। सुवेद पारकर 50 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अब शिवम दुबे और तनुष कोटियन ने 14 ओवर से विकेट को संभाले रखा है और पारी संभालते हुए रन भी बटोर रहे हैं। बिहार की ओर से सकीबुल गनी ने दो और वीर प्रताप सिंह ने चार विकेट लिए हैं। कप्तान आशुतोष अमन सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं, जिन्होंने चार ओवर मैं आज पांच रन दिए हैं। इनमें दो मेडन ओवर भी हैं।
बिहार टीम की कमान स्टार स्पिनर आशुतोष अमन के हाथ में
बिहार टीम की कमान स्टार स्पिनर आशुतोष अमन संभाल रहे हैं। बिहार से बाबुल, विपिन, आकाश और वीर पर भी सबकी नजर रहेगी। बिहार टीम स्टार स्पिनर आशुतोष अमन की कप्तानी में ही मणिपुर को हराकर प्लेट ग्रुप से एलिट ग्रुप में पहुंची थी। वर्ष 2018-19 रणजी सत्र में बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
बिहार टीम के खिलाड़ी
आशुतोष अमन (कप्तान), साकिबुल गनी, विपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह।
मुंबई टीम के खिलाड़ी
अजिंक्य रहाने (कप्तान), सम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, भूपेन लालवानी जय बिस्टा, मोहित अवस्थी, रोयस्टन दियास, सुवेद पार्कर, ध्रुमिल मतकर, प्रसाद पवार।
You must be logged in to post a comment.