BPSC TRE-2 : दूसरे चरण में अब 1,22,286 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए पूरी डिटेल

बिहार लोक सेवा आयोग ने  शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में अब कुछ  1,22,286 पदों पर परीक्षा ली जाएगी। बीपीएससी टीआरई के पहले चरण में प्राथमिक शिक्षकों को मौका दिया गया था। दूसरे चरण की जब वैकेंसी निकली थी तो इसमें प्राथमिक शिक्षक के पद नहीं थे। लेकिन, बिहार लोक सेवा आयोग ने धनतेरस की रात पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले कुल 1401 पदों को जोड़ा है। इसमें एक से पांच, नौवीं से दसवीं, और ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक के शिक्षक पद पर भी वैकेंसी निकली है।

परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच

बात दें कि हाल में ही बीपीएससी ने 69,706 और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 916 शिक्षकों व प्रधानाध्यपकों के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था…और इसके लिए पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया था। शुक्रवार यानी 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है। इसी बीच आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर पहले चरण शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50,263 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पदों को जोड़ा है। यह परीक्षा 7 से 10 दिसंबर 2023 के बीच ली जाएगी

जानें, कहां कितने पद पर बीपीएससी ने निकाली वैकेंसी

  • कक्षा एक से पांच: कुल 9431 (जेनरल: 4413, उर्दू: 4932, बांग्ला: 86)
  • कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए : कुल 6682
  • कक्षा11वीं से 12वीं के लिए कुल 34150

बीपीएससी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षकों, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए निबंधन और शुल्क जमा करने की तिथि 5 नवंबर से 14 नवंबर तक होगी। विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक निबंधन कर पाएंगे। वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी। यह 25 नंवबर तक चलेगी। इस तिथि का विस्तार नहीं होगा और गलती सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।

टीआरई फेज 2 की परीक्षा में इस बार एक ही पेपर होंगे

टीआरई फेज 2 की परीक्षा में इस बार एक ही पेपर होंगे। यह परीक्षा ढाई घंटे की होगी।  इसमें भाग एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग 2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी। भाग एक क्वालिफाइंग विषय होगा। यह 30 नंबर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन 40 नंबर के 40 नंबर के होंगे। वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस विषय से 80 नंबर से 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाइ करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेन  यह तीनों एक ही बुकलेट में होगा। परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा। इस परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।