CM नीतीश अचानक पहुंचे JDU दफ्तर, सीमांचल के नेताओं को दिए चुनावी मंत्र

सीएम नीतीश कुमार रविवार को अचानक जेडीयू कार्यालय पहुंच गए और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. सीएम नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा क्षेत्र में माहौल जाना और उनसे बातचीत की. वहीं, इसको लेकर राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि सीएम हमारी पार्टी के अध्यक्ष हैं. बांका, भागलपुर, किशनगंज, पूर्णिया, और कटिहार के पार्टियों नेताओं से सीएम ने संपर्क किया. इस दौरान सीएम के सामने जिला कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी ने अपनी बात रखी. सीएम ने सभी को चुनाव को लेकर निर्देश दिए.

संजय झा ने कहा कि सीमांचल में चार सीट पर हम लोगों ने जीत हासिल की थी. किशनगंज से जो हमें फीडबैक मिल रहा है वहां हमारी पार्टी बड़े वोट से चुनाव जीत रही है. वहां हमलोगों ने काम किया है और केंद्र सरकार ने भी काम किया है. आने वाले 5 साल में जो भी कोई कमी है तो सीएम ने प्रदेश अध्यक्ष से भी कहा है कि वहां जाकर के लोगों से फीडबैक हासिल करके देखें. यह एक तरह का संपर्क था. पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने संपर्क किया. शुरू में थोड़ा सी वहां दिक्कत थी, लेकिन अभी चीज काफी इंप्रूव कर ली गई है. एकतरफा चुनाव हो रहा है. यह फीडबैक लगभग सारे जगह से आ रहा है।