वाराणसी में पीएम मोदी ने लगाई जीत की हैट्रिक, कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 1.5 लाख वोटों से हराया

उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर पीएम मोदी ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय को शिकस्त दी है. पीएम मोदी ने 1.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की है. प्रधानमंत्री मोदी को 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले तो अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी रहे.

भाजपा पार्टी ने नारा दिया था कि इस बार पीएम मोदी 10 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड हासिल करेंगे, हालांकि इस बार पीएम मोदी के जीत के अंतर में खासी गिरावट आई और वे 1.5 लाख वोट के अंतर से जीत हासिल किये हैं. वहीं, उन्होंने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की शालिनी यादव को चार लाख 79 हजार 505 मतों से हराया था.

ये देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये संसदीय क्षेत्र है. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे थे. उनके सामने अजय राय थे. वाराणसी में सातवें चरण के तहत 1 जून को वोटिंग हुई थी. यहां पर 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.

2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से पीएम मोदी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,74,664 वोट मिले थे. जबकि सपा की शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

2011 की जनगणना के अनुसार वाराणसी की जनसंख्या लगभग 37 लाख है. हालांकि 13 साल में इसमें इजाफा भी हुआ होगा. वाराणसी की 75.60 फीसदी जनसंख्या साक्षर है. इनमें पुरुष 83.78 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 66.69 फीसदी है.

2019 का जनादेश

लोकसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल की थी. उन्हें 6,74,664 वोट मिले थे. जबकि सपा की शालिनी यादव 1,95,159 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और कांग्रेस के अजय राय 1,52,548 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।