अगर आप भी है गाडी के शौकिन तो आपके लिए आई एक अच्छी खबर. मारुती सूजुकि जल्द लांच करेगी अपनी नई जेनरेशन कि कार……कुछ ऐसा होगा लुक……

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों कि लिस्ट में शामिल सबसे बडे नामों में से एक नाम है स्विफ्ट का। ग्राहकों को इस लुक तो भांते ही हैं इसके साथ ही यह अन्य गाडियों के मुकाबले कुछ सस्ता भी पड्ता है। ग्राहको के बढते मांग को देखते हुए जल्द ही कार कंपनी कारो  की नई जनरेशन को लॉन्च करेगी। सूत्रों के अनुसार इस साल के आखिर तक स्विफ्ट की नई जनरेशन का ग्लोबल डेब्यू किया जा सकता है। इस मॉडल को कई बार यूरोप में टेस्ट ड्राइव के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि इस मॉडल को लेकर चर्चा है कि इसमें केवल कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे। इंजन को लेकर कंपनी ज्यादा बदलाव करने नहीं जा रही है।

 

 

गौरतलब है कि स्विफ्ट की थर्ड जनरेशन को 2018 में लॉन्च कया गया था। इसके बाद से ही कंपनी ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब स्विफ्ट को बिल्कुल नए लुक में पेश करने के लिए कंपनी तैयार है। माना जा रहा है कि लॉन्च के कुछ समय बाद ही इस गाड़ी को बाजार में बिक्री के लिए भी उतार दिया जाएगा

https://marutisuzukiarenaprodcdn.azureedge.net/-/media/images/maruti/marutisuzuki/car/car-profile-shots/dzire/dzire-1-(1).png?rev=9f63bc0e0bba4edf947ad29a6e847ff0

क्या होंगे बदलाव
नई जनरेशन के एक्स्टीरियर और इंटीरियर में कई अपडेट देखने को मिलेंगे। कार में नए इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ शार्प हेडलैंप, अपडेटेड बोनट, नई ग्रिल सेक्शन, अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई फॉग लैंप हाउजिंग और नए डिजाइन के अलॉय व्हील मिलेंगे. वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो कनेक्टिविटी. इसके साथ ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो अपनी क्लास में बेहतरीन रहेगा. डैशबोर्ड के डिजाइन को भी बदला जाएगा। साथ ही सेंटर कंसोल के साथ ही इंस्ट्रमेंट क्लस्टर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।