दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुँचा चांदी का मूल्य, सोने की किमत में भी आई 5 फिसदी कि गिरावट………

चांदी की कीमत दो साल के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गयी है। दो साल पहले चांदी का अधिकतम मुल्य 67 हजार रुपये प्रति किलो से अब 9500 रुपये सस्ता हो गया है।  जानकारी के अनुसार 27 अगस्त, 2020 को चांदी की कीमत 67 हजार रुपये प्रति किलो थी, जो 19 सितंबर, 2022 को 57,500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी है। यानी दो साल में चांदी के भाव में लगभग 14% की गिरावट आ चुकी है।

चांदी में निवेश करने का अच्छा मौका….

आकंडो पर नजर डालने से यह पता चलता है कि इस वक्त चांदी का भाव दो साल के निचले स्तर पर है।  इस लिहाज से चांदी में निवेश करने का अच्छा मौका है। उन्होंने बताया कि इससे अधिक गिरावट आने की संभावना कम ही है। हीरा पन्ना के सीइओ ने एक टिवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू मे बताया कि शेयर मार्केट और डाॅलर काफी हाइ पर है। इसलिए लोग चांदी में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर दो-तीन साल में चांदी और सोने के भाव में गिरावट आती है और उसके बाद धीर-धीर ऊपर जाती है। इस लिहाज से चांदी में निवेश करने को अभी अच्छा मौका है।

सोने के दाम में भी आया गिरावाट