अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने बाइक भी किया जब्त….

बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। यही कारण है की बिहार के अलग अलग जगहों से अवैध शराब की खेप समय समय पर बरामद होते रहती है। शराब के विरूद्ध जांच अभियान के कर्म में बक्सर जिले की पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है। 750 ml रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब के 12 बोतल सहित एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है‌।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए तिलक राय हाता ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानिकपुर गांव के पास से 12 पीस रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब के साथ कोटा अंजोर पुर थाना नरही जिला बलिया के अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक के पास से हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस दो पहिया वाहन को भी जब्त किया गया है। जिसके बाद कागजी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के निरीक्षण से यह स्पष्ट हो जाता है कि शराब की डिलीवरी करने के लिए यह युवक उत्तरप्रदेश से बिहार आया हुआ था। बक्सर पुलिस को तत्परता और कर्तव्य के प्रति ईमानदारी के कारण आरोपियों के मंसूबे अधूरे रह गए इसके लिए बक्सर पुलिस की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।