
पटना में पंखे से लटककर एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लॉज में रहने वाले छात्रों ने छात्र का फंदे से लटका शव देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान सुपौल जिले के रहने वाले 22 वर्षीय ऋतिक रौशन के रूप में की गई है। वहीं, परिजनों ने इस घटना को हत्या बताया है।
वहीं मामले की जांच में जुटी दरोगा शीला कुमारी ने बताया है कि युवक के मोबाईल से किसी लड़की का फोटो बरामद हुआ है। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्महत्या किया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा की सच्चाई क्या है।
You must be logged in to post a comment.