NCC C सर्टिफिकेट की परीक्षा आज, पटना में बनाए गए है यह दो केंद्र

एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा  एनसीसी ग्रुप पटना की ओर से एनसीसी निदेशालय बिहार और झारखंड के तत्वावधान में सोमवार 28 जून 2021 को ली जाएगी। इस परीक्षा के लिए पटना में दो केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा सुबह नौ बजे (09 AM) से एनसीसी भवन राजेंद्र नगर तथा एनआइटी पटना में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन से विशेष अनुमति ली गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कैडेट के प्रशिक्षण का अंतिम चरण 

एनसीसी कैडेटों के लाभ के लिए ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है। क्योंकि यह कैडेट के एनसीसी प्रशिक्षण का अंतिम चरण है। इसके पूरा होने पर कैडेट को एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाता है। इससे सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ चुनिंदा निजी नौकरियों में करियर चुनते समय अंक और विशेष प्रवेश में मदद मिलती है। इसलिए इसको काफी अहम माना जाता है।

कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश

एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा सेना की आठ एनसीसी इकाइयों से आने वाले 600 कैडेटों के लिए एनसीसी भवन में और उसके पास विभिन्न चिन्हित स्थानों पर आयोजित की जाएगी ताकि कैडेटों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके। 55 एयर विंग कैडेटों और 33 नौसेना एनसीसी विंग के लिए परीक्षा एनआइटी पटना पर आयोजित की जाएगी। संचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने के निर्देश

एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा सेना की आठ एनसीसी इकाइयों से आने वाले 600 कैडेटों के लिए एनसीसी भवन में और उसके पास विभिन्न चिन्हित स्थानों पर आयोजित की जाएगी ताकि कैडेटों के बीच सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके। 55 एयर विंग कैडेटों और 33 नौसेना एनसीसी विंग के लिए परीक्षा एनआइटी पटना पर आयोजित की जाएगी। संचालन अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।