मैट्रिक रिजल्ट का क्या हुआ ? शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया ….

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक का रिजल्ट जल्द हीं जारी करेगा। रिजल्ट आने में देरी को लेकर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने बताया कि परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है। और बहुत जल्द परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे। हांलाकि उन्होंने अभी तिथि और समय तय नहीं किया है। वहीं रिजल्ट को लेकर अभिभावकों के असमंजस की स्थिति पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनकी यह स्थिति जल्द हीं दूर हो जाएगी। परीक्षार्थी जल्द हीं बोर्ड की वेबसाईट पर परिणाम देख सकते हैं।

टॉपर्स का हो रहा वेरिफिकेशन

रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को लेकर सूत्रों ने खबर दी है कि टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया भी जारी है। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रिजल्ट के लिए वेबसाइट पर काम किया जा रहा है। और गुरूवार तक परिणाम घोषित होने की संभावना है।