अमेरिका ने की H1-B वीजा निलंबित करने की घोषणा, दुनिया भर के आईटी प्रोफेशनल होंगेे प्रभावित

कोरोना काल में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H1-B वीजा निलंबित करने की घोषणा कर दी है। इससे भारत समेत दुनिया के आईटी प्रोफेशनल प्रभावित होंगे। बताया गया है कि यह निलंबन साल के आखिर तक वैध रहेगा ।ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह वीजा निलंबन का फैसला अमेरिकी श्रमिकों के हित को देखते हुए लिया गया है।

इस बारे में बताते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह कदम उन अमेरिकियों की मदद करने के लिए जरूरी था, जिनकी नौकरी मौजूदा आर्थिक संकट के कारण खत्म हो गई है। माना जा रहा है कि नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनावों से पहले ये ऐलान करते हुए ट्रंप ने विभिन्न व्यापारिक संगठनों, कानूनविदों और मानवाधिकार निकायों द्वारा आदेश के बढ़ते विरोध की अनदेखी भी की है।

जानें क्या है एच -1 बी वीजा

दरअसल एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा होता हैै। अमेरिका में कार्यरत कंपनियों को यह वीजा ऐसे कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए दिया जाता है जिनकी अमेरिका में कमी हो ।इस वीजा की वैद्धता छह साल की होती है। अमेरिकी कंपनियों की मांग के कारण भारतीय आईटी प्रोफेशनल्‍स इस वीजा को सबसे अधिक हासिल करते रहे हैैं पर अब उन्हे मुश्किल होगी।