
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने की खबर सभी जगह है। हाईकोर्ट की एक विशेष पीठ ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के एक मामले में दो हफ्ते के लिए जमानत दे दी। वहीं, तोशाखाना मामले में भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को राहत मिल गई है। न्यायमूर्ति हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की एक पीठ ने अल कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई की। इससे पहले, सख्त सुरक्षा के बीच सुबह 11:30 बजे इमरान खान अदालत पहुंचे। सुरक्षा कारणों से सुनवाई करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई। इस बीच भास्कर की खबर है कि पाकिस्तान की नौसेना और वायु सेना के अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की बैठक में जाने से इंकार कर दिया जिससे वह उच्च स्तरीय बैठक नहीं हो पाई।
You must be logged in to post a comment.