पाकिस्तान में फिर तोड़ा गया हिंदू मंदिर,हिंदुओं में आक्रोश को देखते हुए तैनात किए गए पुलिस बल….

पाकिस्तान में एक बार फिर से हिंदू मंदिर क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना श्री मारी माता मंदिर में घटी। सामने आई वीडियो में मूर्तियों में तोड़फोड़ हुई दिख रही है।

घटना कराची के कोरांगी थाना क्षेत्र में स्थित श्री मारी माता मंदिर की है। वहाँ बुधवार (8 जून 2022) को मूर्तियों को खंडित पाया गया। पुलिस ने जानकारी होने के बाद मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर लोगों से पूछताछ की और आक्रोशित समुदाय को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती हुई।

https://twitter.com/etribune/status/1534618266966040577?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1534618266966040577%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in% एमएम2F



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजीव नामक हिंदू ने बताया कि बुधवार को 6 से 8 लोग मोटरसाइकल से इलाके में आए और मंदिर पर हमला किया। संजीव ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम कि किसने ये हमला किया और क्यों किया। वहीं पुलिस ने कहा कि 5-6 अज्ञात आए, मंदिर में घुसे और उसमें तोड़फोड़ की। कोरांगी एसएचओ ने इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर की पुष्टि की।

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदुओं के धार्मिक स्थल अक्सर कट्टरपंथियों के निशाने पर रहते हैं। पिछले साल अक्टूबर में ऐसे ही एक ऐतिहासिक मंदिर को निशाना बनाया गया था। उस दौरान भी अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज हुआ था और शिकायत में यही कहा गया था कि अंजान लोगों ने मंदिर में घुसकर उसमें तोड़फोड़ की। अब इस बार भी यही हुआ है। सामने आई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। उनके आस-पास रखी पूजा सामग्री को बिखेर दिया गया है। देवी-देवताओं की तस्वीरें जमीन पर पड़ी हैं।

“अज्ञात बदमाशों द्वारा परिसर में तोड़फोड़ करने के बाद एक हिंदू मंदिर की पवित्रता को भंग किया गया। कराची के कोरंगी में श्री मारी माता मंदिर पर बुधवार को हमला हुआ, जिससे हिंदू समुदाय में भय फैल गया।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी माह में सिंध प्रांत के रोहरी में एक हिंदू को मुस्लिमों द्वारा न केवल लूटा गया था बल्कि उसमें तोड़फोड़ भी हुई थी। ये मंदिर शिरन वाली माता हिंदू मंदिर का है। जहाँ हिंदू देवताओं की 5 मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया गया था।

उससे पूर्व 27 जनवरी को सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में निर्माणाधीन हिंगलाज माता मंदिर को पाकिस्तानी अथॉरिटी द्वारा गिरा दिया था। साथ ही साल 2020 में नवरात्रि के दौरान अज्ञात बदमाशों ने हिंगलाज माता की मूर्ति के सिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था और उनके वाहन का मुँह भी तोड़ दिया था।