जम्मू कश्मीर के पुंछ में बुधावार की सुबह भीषण सड़क हादसे की सूचना है। मंडी तहसीलदार शहजाद लतीफ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुंछ के सवजियान इलाके में मिनी बस की सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घयलों को मंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सेना द्वारा बचाव अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
You must be logged in to post a comment.