
बेगूसराय गोली मामले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पुलिस कप्तान ने इस मामले में पहली विभागिय कार्रवाई करते हुए 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इन पुलिसकर्मियों पर गश्ती में लापरवाही का आरोप लगा है। जिस कारण से बेगूसराय के एसपी ने इन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं अभी तक हमला करने वाले अपराधकर्मी पुलिस की पकड़ से दूर ही हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने मंगलवार शाम हुए गोलीबारी कांड में 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ये कार्रवाई गश्ती में लापरवाही के कारण की गयी है। बता दें कि मंगलवार को बेगूसराय में बाइक पर सवार दो सनकी बदमाशों ने अलग-अलग जगहों पर जाकर 10 लोगों को गोली मारी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी।
You must be logged in to post a comment.