गुजरात : राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा

राज्यसभा चुनाव का शंखनाद होते हीं गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ हीं कांग्रेस विधायकों की संख्या 68 हो गयी है। आपको बता दें कि इससे पहले भी मार्च में 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।

खबर है कि कर्जन विधायक अक्षय पटेल ने इस्तीफा दे दिया है और कपराडा के विधायक जीतू चौधरी अब पार्टी के संपर्क में नहीं हैं। कांग्रेस का मानना है कि उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया है। लेकिन कुछ नेताओं ने कहा है कि अपुष्ट खबरें हैं कि एक और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं।

खरीद-फरोख्त कर रही है बीजेपी

गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सातव ने कहा कि भारत अपने स्वतंत्र इतिहास के सबसे बड़े स्वास्थ्य, आर्थिक और मानवीय संकटों के बीच है। इसके बावजूद बीजेपी राज्यसभा चुनावों के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में अपनी सारी ऊर्जा लगाए हुए है। इससे गुजरात के लोगों का नुकसान हो सकता है।