मिशन 2020 पर बीजेपी, क्षेत्रीय संगठन की मजबूती के लिए वर्चुअल बैठक आयोजित

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय पटना में वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 9 जिला के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। इन 9 जिलों में सिवान, गोपालगंज, छपरा, बगहा, बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी, ढाका, शिवहर के जिलाध्यक्ष शामिल हुए। तैयारियों की समीक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भूपेंद्र यादव, मंत्री मंगल पांडे सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

महिला मोर्चा कार्यसमिति की भी हुई बैठक

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महिला मोर्चा कार्यसमिति की भी वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मोर्चा की अध्यक्ष लाजवंती झा समेत महिला मोर्चा की पदाधिकारी मौजूद रहे। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर मोर्चा की ओर से की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई।