बिहार चुनाव : आखिरी चरण का मतदान संपन्न, एग्जिट पोल में RJD सबसे बड़ी पार्टी

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान भी खत्म हो गया है। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी डाटा के अनुसार अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक कुल 54.57 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल मतदान के आंकड़ों में बदलाव हो सकता है. अंतिम चरण में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हुआ. इसके पहले 28 अक्टूबर को 71 सीटें और 3 नवंबर को 94 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

REPUBLIC-JAN KI BAAT रिपब्लिक-जन की बातः महागठबंधन को खुशी

REPUBLIC-JAN KI BAAT रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के नतीजों का दावा है कि एनडीए को 91 से 117 सीटें, महागठबंधन को 118 से 138 और अन्य को तीन से छह सीटें मिलेंगी.

TIMES NOW C-VOTER: टाइम्स नाऊ सी-वोटर में महागठबंधन सबसे आगे

टाइम्स नाऊ सी-वोटर के मुताबिक, बिहार में एनडीए (NDA) को 116, महागठबंधन को 120 , लोजपा को एक और अन्य को 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

ABP C Voter: एबीपी सी-वोटर में NDA सबसे आगे

बिहार की जनता की अदालत का फैसला 10 नवंबर को आएगा, लेकिन तीनों चरणों के चुनाव खत्म होने के बाद एग्ज़िट पोल के आंकड़े आ चुके हैं.एबीपी सी-वोटर के मुताबिक, जदयू को 37.7 फीसदी वोट मिले हैं. राजद को 36 फीसदी से थोड़े ज्यादा वोट मिले हैं. सीटों की बात करें तो एनडीए को 104-128 सीटें, महागठबंधन को 108-131 सीटें, लोजपा को 1-3 सीटें औऱ अन्य को 4-8 सीटें मिलने के बारे में बताया गया है.