JDU के दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, हुई मारपीट, बेबस होकर देखते रहे उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में सत्ता दल जनता दल युनाइटेड में गुटबाजी चरम पर नजर आ रही है। पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार के दौरे पर हैं और इसी दौरान आज अरवल में उनके सामने पार्टी के दो खेमों के कार्यकर्ता भिड़ गए। यह पूरा मामला अरवल जिले के कुर्था से सामने आया है। उपेंद्र कुशवाहा आज कुर्था पहुंचे थे और उनके सामने ही जेडीयू के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई।

हालांकि उपेंद्र कुशवाहा बेबस होकर अपने सामने मारपीट करते जेडीयू के कार्यकर्ताओं को देखते रहे। उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा था कि वह कैसे इस पूरे मामले को शांत करें। कुर्था से मिली जानकारी के मुताबिक अरवल कि जेडीयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी और उनके विरोधी खेमे के बीच गुटबाजी चरम पर है। इसी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के सामने मारपीट हुई।

इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर एक दूसरे खेमे के ऊपर मुको के साथ  लात घुसा की बारिश करी। वहां उपेंद्र कुशवाहा बेबस खड़े भिड़ंत को देखते रहे।