राजद की महिला सुप्रीमो राबड़ी देवी ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा लात जूता खाइए फिर भी गठबंधन में बने रहिए।

सीएम स्पीकर मामले में बिहार विधानसभा में जहां जोरदार हंगामा हुआ वहीं बिहार विधान परिषद में भी स्पीकर सीएम मामले में विपक्ष हमलावर रहा है। विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सत्तापक्ष पर जोरदार हमला बोला है। राबड़ी देवी ने बीजेपी एमएलसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आप लात-जूते खाकर भी सरकार में बने रहिए। इससे पहले जब विधान परिषद में विभागीय बजट पर चर्चा हो रही थी तब विपक्ष के सदस्य स्पीकर मामले को लेकर हंगामा करने लगे और बिहार में जंगलराज का आरोप लगाने लगे। इसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी खड़ी हो गईं और जेडीयू सदस्यों पर निशाना साधने लगी। इस दौरान राबड़ी देवी ने परिषद में सवाल किया कि बिहार विधान सभा के अध्यक्ष मंगलवार को सदन क्यों नहीं पहुंचे?

जिसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को कहना पड़ा कि हो सकता है उनकी तबीयत ठीक नहीं हो। राबड़ी देवी ने बीजेपी सदस्यों पर भी तंज किया और कहा कि आप लात जूता खाइये लेकिन सरकार में बने रहिए। इतना ही नहीं जब सत्ता पक्ष के सदस्यों ने दूसरे सदन की बात विधानपरिषद में उठाने का विरोध किया तो राबड़ी देवी ने जेडीयू सदस्य को भी आड़े हाथ लिया।