
कटैया, पश्चिम चंपारण जन सुराज पदयात्रा के 32वें दिन सैंकड़ों पदयात्रियों के साथ प्रशांत किशोर 6 पंचायतों के 10 गांवों का भ्रमण करेंगे।
इस दौरान पदयात्रा 17 किमी चलकर लौरिया से योगापट्टी जाएगी। दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई जिसके बाद प्रशांत लौरिया ब्लॉक कमिटी की मीटिंग में शामिल हुए। पदयात्रा कटैया पंचायत से निकल कर दोनवार, सिसवा भूमिहार, सिसवा बैरागी, पिपरहिया होते हुए जोगापट्टी प्रखंड के सेमरी गांव स्थित पदयात्रा शिविर पहुंचेगी। इस दौरान जगह-जगह प्रशांत किशोर लोगों के साथ जन सुराज पर चर्चा करेंगे।
You must be logged in to post a comment.