
बिहार विधानसभा परिसर में सत्र से पहले वाम दल के विधायकों ने बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसलों का विरोध किया. वाम दल के विधायक मांग कर रहे हैं कि नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त और बिना परीक्षा के राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए.
नियोजित शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज सरकार वापस ले.
इतना ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के दौरान यह भी मांग की गई कि सरकारी स्कूलों की टाइमिंग जो अभी 9 से 5 बजे तक है उसे 10 से चार किया जाए. सरकारी स्कूलों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को अपने सुविधानुसार हस्तांतरण का अधिकार मिले. यह भी कहा कि नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए सक्षमता परीक्षा नहीं देना चाहते इसलिए उन्होंने पटना में धरना-प्रदर्शन किया था. उस दौरान कई नियोजित शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज हुआ था उसको सरकार वापस ले.
You must be logged in to post a comment.