
जिला अथवा राज्य के बाहर से आकर योगदान करने वाले कर्मियों का सर्वप्रथम कोविड-19 का जांच कराना आवश्यक है । जांच के उपरांत ही कर्मी अपने कार्यालय में योगदान करेंगे । इस आशय का पत्र निर्गत करते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में बहुत सारे पदाधिकारी,कर्मी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी दूसरे राज्यों और जिलों में फंसे हुए हैं। 20 अप्रैल से सभी कार्यालयों के खुल जाने के कारण पदाधिकारी ,कर्मी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों का जिला में आगमन शुरू हो गया है। अन्य जिला या राज्य से आ रहे कर्मियों का कार्यालय में योगदान से पूर्व कोविड-19 का जांच किया जाना आवश्यक है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पदाधिकारीऔर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है कि जिला अथवा राज्य के बाहर से आकर योगदान करने वाले कर्मियों का सर्वप्रथम कोविड-19 का जांच कराना सुनिश्चित करें। उसके बाद ही कार्यालय आने की अनुमति दी जाए। पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के मामलों में भी समरूप कार्रवाई लागू है।
You must be logged in to post a comment.