गवलान घाटी में शहीद हुए बिहार के 4 जवानों का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, CM ने नम आंखों से दी श्रंद्धाजलि

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पूर्वी लद्याख में चीनी सेना से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के 4 जवानों के पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पहुंच गये हैं। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सूबे के कई वरिष्ठ नेता एयरपोर्ट पर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नम आंखों से वीर जवानों को श्रंद्धाजलि दी।

आपको बता दें कि गवलान घाटी में शहीद हुए बिहार के पांच जवानों में से एक सुनील कुमार का पार्थिव शरीर कल शाम को पटना एयरपोर्ट लाया गया था, जिन्हें श्रद्धांजलि देने बिहार के कई बड़े नेता पहुंचे थे।