बिहार को डूबाने की फिराक में है नेपाल, बिहार के मंत्री से जानिए क्या है गंडक बैराज के हालात

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच नेपाल ने भी भारत की जमीन पर अपना दावा ठोका है। नेपाल सरकार ने पूर्वी चम्पारण के ढाका अनुमंडल में लाल बकेया नदी पर बन रहे तटबंध के पुर्निर्माण कार्य को रोक दिया है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गंडक के बांध के लिए मरम्मत कार्य की अनुमति नहीं मिल रही है। मालूम हो कि ललबकेया नदी ’नो मैंस लैंड’ का हिस्सा है। गंडक बैराज के 36 द्वार हैं, जिनमें से 18 नेपाल में हैं। भारत के हिस्से में पहले से 17वें फाटक तक के बांध की हर साल की तरह इस साल भी मरम्मत की जा चुकी है। वहीं नेपाल के हिस्से में पड़ने वाले 18वें से लेकर 36वें फाटक तक बने बांध की मरम्मत नहीं हो सकी है। वजह है कि बांध मरम्मत के लिए सामग्री ले जाने को लेकर नेपाल अड़चन पैदा कर रहा है। हांलाकि नेपाल इससे पहले ऐसा कभी नहीं किया है।