
अयोध्या में कोतवाली में बने हनुमान मंदिर प्रेमी युगल की शादी का गवाह बना। प्रेमी व प्रेमिका ने आपसी सहमति से एक दूसरे के गले में जयमाल डाल और साथ रहने की कसमें खाईं। इस दौरान पुलिस कर्मी और परिजन व गांव के कुछ लोग मौजूद रहे।
सुल्हेपुर निवासी युवक का प्रेम प्रसंग पड़ोसी के युवती से चल रहा था। 14 अक्तूबर को युवती घर से लापता हो गई। लापता युवती के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज हुई। पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को बरामद किया। दोनों बालिग और एक दूसरे से शादी के लिए सहमत थे। इस पर उनकेे परिजन भी राजी हो गए। सब इंस्पेक्टर जय किशोर अवस्थी ने बताया कि प्रेमी व प्रेमिका एक ही बिरादरी के हैं। दोनों पक्षों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। लिखा पढ़ी करवा कर प्रेमिका को प्रेमी के हाथ में दिया गया। इसके बाद परिसर के हनुमान मंदिर में मत्था टेका और एक दूसरे को माला पहना कर साथ जीने-मरने की कसमें खाई।
You must be logged in to post a comment.