LAC पर 20 जवानों के शहादत को लेकर पटना में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, चीन निर्मात सामानों का बहिष्कार करने का लिया संकल्प

LAC पर भारत और चीन के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों के शहादत के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है। पटना में भी बजरंग सेना ने कड़ा विरोध जताते हुए पटनासिटी के पच्छिम दरवाजा इलाके में चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला फूंका और चीन निर्मात सामानों का इस्तेमाल नही करने का संकल्प लिया।

चीनी निर्मात समानों का बहिष्कार करने की मांग

बजरंग सेना द्वारा हाथों में स्लोगन भरी तख्तियां लिए चीन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी किया गया। वही भारत के 20 जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री मोदी से मांग किया है कि चीन के निर्मात समानों का भारत द्वारा बहिष्कार किया जाए।

इनपुट- मुकेश, पटना सिटी