नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक खत्म, 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा विधानमंडल का सत्र

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली  कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है. इस पहली कैबिनेट मीटिंग में नीतीश कुमार के अलावे सभी 15 नवनिर्वाचित मंत्री शामिल हुए. लेकिन आज की बैठक में  विभागों के बंटवारे पर फैसला नहीं हो सका है.

विधानमंडल का सत्र बुलाने का निर्णय

17वीं विधानसभा के गठन के बाद कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल का सत्र बुलाने का निर्णय किया गया. विधानमंडल का सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक बुलाया गया है.

7वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर नीतीश ने बनाया रिकॉर्ड

बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशकों में सातवीं बार व लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री के साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली. भाजपा कोटे से पहली बार दो उपमुख्यमंत्री बनाये गये हैं. कैबिनेट में भाजपा के सात, जदयू के पांच और वीआइपी व हम के एक-एक को शामिल किया गया है.