पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, एक BSF जवान शहीद, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकी भी ढेर

जम्मू में एलओसी पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी में एक बीएसएफ जवान की शहीद हो गया.. जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में बुधवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की बिना उकसावे वाली गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, सांबा में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई।

पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की तीसरी घटना

जम्मू में एलओसी पर पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा पिछले 24 दिनों में संघर्ष-विराम उल्लंघन की तीसरी घटना है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया, जिसे पहले एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, ”आठ-नौ नवंबर 2023 की दरमियानी रात के दौरान, पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ क्षेत्र में बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।”