बिहार में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 7.69% वोटिंग, जाले में 6.4% वोटिंग दर्ज, बूथों पर महिलाओं की लंबी कतार

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिख रही है. तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और शेष 74 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस चरण में कुल 1204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 110 महिला शामिल हैं.

सुबह नौ बजे तक 7.62% मतदान

बिहार में आज 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह नौ बजे तक 7.69% मतदान दर्ज किया गया. लोकतांत्रिक जनता दल (LJD) प्रमुख शरद यादव की बेटी सुभाषिनी राज राव ने मधेपुरा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने कटिहार के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला

पुष्पम प्रिया ने दरभंगा में डाला वोट

दरभंगा में वोट डालने के बाद पुष्पम प्रिया ने कहा कि एक मतदाता के तौर पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने का हक है. हम आगे तभी बढ़ पाएंगे जब लालू जी और नीतीश जी से मुक्ति पाएंगे. यही सोच कर हमने वोट किया है. पुष्पम प्रिया ने कहा कि हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे. लोग सपोर्ट कर रहे हैं. बिहार में राजनीति का स्तर गिर गया है. चुनाव में पैसा बांटा जाता है. दूसरा, लोगों को लड़या जाता है. दो समुदाय के लोगों को लड़या जाता है. मिथिला बुद्धि के लिए जाना जाता है.

वाल्मीकिनगर- 7.73%

पश्चिमी चंपारण- 7.73%

पूर्वी चंपारण- 9.18%

सीतामढ़ी- 8.78%

मधुबनी- 6.31%

सुपौल- 10.11%

अररिया- 10.67%

किशनगंज- 6.83%

पूर्णिया- 6.44%

कटिहार- 5.36%

मधेपुरा- 5.65%

सहरसा- 9.26%

दरभंगा- 6.09%

मुजफ्फरपुर- 7.25% 

वैशाली – 10.28%

समस्तीपुर- 7.32%