मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कोरोना संक्रमित, दिल्ली में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 7178 नए मामले, 64 की मौत

मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ए पी साही कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालत स्थिर है। मुख्य न्यायाधीश बृहस्पतिवार को खांसी और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पताल गए थे। जिसके बाद जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. यहां 7178 नए मामले सामने आए हैं जबकि 64 नए मरीजों की मौत हुई है. साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,23,831, हो गया है और साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6833 हो गई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए या फिर दिल्ली से जा चुके लोगों की संख्या  3,77,276 है. यहां सक्रिय मामलों की संख्या 39,722 है.